इस्कॉन शिष्य पाठ्यक्रम (ISKCON Disciple Course)
By Yashodakirti Devi Dasi
Certificate Course
Course Duration
12 Hours
12 Hours
Videos
2 Hours
2 Hours
No. Of Sessions
6
6
Sessions per week
6
6
Language
Hindi
Eligibility
Recommendation Required
Recommendation Required
Schedule of Classes
Starts on
-
7:00 PM - 9:00 PM
Regular classes onSaturday - Thursday
About the Teacher
Yashodakirti Devi Dasi
About the Teacher
डॉ. यशोदाकीर्ति देवी दासी (डॉ. नेहा वाघ) हिंदी और मराठी दोनों भाषाओं में कविता, लेख, शोधपत्र और अन्य साहित्यिक सृजन में सक्रिय हैं।
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर ने उन्हें हिंदी साहित्य में शोध के लिए Ph.D. की डिग्री प्रदान की है।
उन्होंने कई साहित्यिक रचनाओं का सूत्रसंचालन और लेखन किया है।
वह 2009 से इस्कॉन की सदस्य हैं।
उनसे कई सवालों के जवाब प्राप्त करके, मंदिर में ऐसी सुविधाएं दी गई हैं, जिससे उन्हें श्रील प्रभुपाद की ग्रंथ, उपदेश, सेवाभाव, उद्देश्य आदि से प्रेरणा मिली और उनके जीवन में एक नया मोड़ आया।
वर्तमान में, वह 'न्यू वैदिक कल्चरल सेंटर इस्कॉन पुणे' और 'इस्कॉन भागवत महाविद्यालय गोवर्धन' के लिए सेवा कर रही हैं और उन्होंने इस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है।
Course Overview
Course description :
गुरु तत्त्व तथा गुरु पादाश्रय का महत्व समझाने हेतु इस्कॉन शिष्यत्त्व नामक पाठ्यक्रम प्राक्षिण कार्यक्रम का प्रोयजन किया गया है|
यह प्राक्षिण पाठ्यक्रम गुरुसेवा मंडल के निर्देश से विकसित किया गया है| इस्कॉन के अग्रगण्य प्राक्षिको ने यह पाठ्यक्रम बनाने मे अपना बहमूल्य योगदान दिया है|
यह पाठ्यक्रम श्रीला प्रभुपाद की शिक्षाओ तथा इस्कॉन के संप्रान्त नियमावली पर आधारित है, जिसका मूल सन्दर्भ गौड़ीय वैष्णव सम्प्रदाय की शिक्षाऐ है|
जिनकी इस्कॉन मै दीक्षा लेने की इच्छा है ऐसे नवपरिचित भक्तो के लिए यह पाठ्यक्रम बनाया गया है तथापि इस्कॉन के अग्रगण्य प्रचारक ,सलाहकार तथा प्रक्षिको के लिए भी यह पाठ्यक्रम शिफारिश की गयी है|
Course Contents :
6 दिन के इस कार्यक्रम मे इस्कॉन शिष्यत्त्व पाठ्यक्रम हस्तपुस्तिका प्रस्तुतिकरण तथा मूल्यांकन परीक्षा होगी
Course materials :
इस्कॉन शिष्यत्त्व पाठ्यक्रम हस्तपुस्तिका
Target audience :
पहली या दूसरी दीक्षा के लिए
Assessment plan :
ऑनलाइन परीक्षा
Course Requirement :
As per the guidelines of Guru Services Committee, to be qualified to attend ISKCON Disciples Course, the students must chant minimum 16 rounds of Hare Krishna maha-mantra daily & follow the four regulative principles.
आपको इस्कॉन केंद्र प्राधिकरण द्वारा एक सिफारिश पत्र जमा करना होगा जिससे आप जुड़े हुए हैं। कृपया इस लिंक से सिफारिश पत्र का प्रारूप डाउनलोड करें-
यह हस्ताक्षरित फॉर्म की स्कैन कॉपी आपको इस google फॉर्म में अपलोड करनी है -
google फॉर्म
कृपया ध्यान दें कि आपके प्रवेश की पुष्टि तब तक नहीं की जाएगी जब तक हमें सिफारिश पत्र प्राप्त नहीं हो जाता।
The regulations to be followed during the exam.
All students should agree for the following requirements regarding the online exam before taking admission to the course:-
1. Exam will be conducted online (on cloud meetings).
2. Answers should be hand written, no electronic devices are allowed for typing.
3. Candidate should be having two devices live on cloud meetings. One will cover the candidate writing his answers as well as the screen of the front device. The second/front device will be used by the candidate to see the question paper.
4. Immediately after the exam, the candidate has to scan his answer sheet in front of the front device camera & upload the same within the stipulated time.